उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सुलतानपुर : कमल पर वोट डालने पर दबंग ने की मतदाता की पिटाई - crime in sultanpur

सुलतानपुर जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां बीजेपी को वोट देने पर गांव के ही दबंग ने मतदाता की पिटाई कर डाली. वहीं मतदाता ने दबंग की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामला पंजीकृत कर दबंग की तलाश शुरू कर दी है.

वोट दिया कमल के निशान पर, तो जमकर धुने गए वोटर 'भगवान

By

Published : May 15, 2019, 6:00 PM IST

सुलतानपुर: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां वोट की गोपनीयता भंग करने पर वोटर भगवान को जलालत का सामना करना पड़ा. मामला जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र का है. एक दबंग ने वोटर की इस बात पर पिटाई कर दी, जब उसने अपने वोट की गोपनीयता को उजागर करते हुए कहा कि वोट बीजेपी को दिया है. बस इसी बात पर वोटर को दबंग के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.

क्षेत्राधिकारी ने मीडिया से की बातचीत.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र का है.
  • भगवान प्रसाद सोनी मतदान के दिन वोट डाल कर लौट रहे थे.
  • लंभुआ थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़ निवासी दबंग राजेंद्र प्रसाद सिंह से भगवान की मुलाकात हुई.
  • राजेंद्र ने बहला-फुसलाकर भगवान प्रसाद सोनी से पूछा कि वोट किसको दिया.
  • भगवान प्रसाद ने बताया कि वोट कमल के फूल पर दिया है.
  • इसी बात से गुस्सा होकर दबंग राजेंद्र ने भगवान प्रसाद की पिटाई कर दी.

तहरीर के अनुसार भगवान प्रसाद सोनी वोट देकर लौट रहे थे. रास्ते में राजेंद्र प्रसाद नामक व्यक्ति ने उनसे वोट देने के निशान के बारे में पूछा. पहले तो वह न नुकुर करते रहे, लेकिन बाद में यह बता दिया कि वह कमल के फूल पर वोट देकर आए हैं. इसी बात पर गुस्सा होकर राजेंद्र ने भगवान प्रसाद की पिटाई कर डाली. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.

-श्यामदेव, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details