सुलतानपुर: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां वोट की गोपनीयता भंग करने पर वोटर भगवान को जलालत का सामना करना पड़ा. मामला जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र का है. एक दबंग ने वोटर की इस बात पर पिटाई कर दी, जब उसने अपने वोट की गोपनीयता को उजागर करते हुए कहा कि वोट बीजेपी को दिया है. बस इसी बात पर वोटर को दबंग के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र का है.
- भगवान प्रसाद सोनी मतदान के दिन वोट डाल कर लौट रहे थे.
- लंभुआ थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़ निवासी दबंग राजेंद्र प्रसाद सिंह से भगवान की मुलाकात हुई.
- राजेंद्र ने बहला-फुसलाकर भगवान प्रसाद सोनी से पूछा कि वोट किसको दिया.
- भगवान प्रसाद ने बताया कि वोट कमल के फूल पर दिया है.
- इसी बात से गुस्सा होकर दबंग राजेंद्र ने भगवान प्रसाद की पिटाई कर दी.