आगरा : जिले के चित्राहाट थाना क्षेत्र में मंगलवार को दबंग के गाली-गलौज का विरोध करना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया. दबंग ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को मारपीट कर उसका पैर तोड़कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना क्षेत्र के पई गांव की है.
पीड़ित बुजुर्ग रामबरन का आरोप है कि वह अपने घर के सामने चारपाई पर लेटे हुए थे. उसी दौरान गांव का ही दबंग छोटेलाल आकर गाली-गलौज करने लगा, जिसका उन्होंने विरोध किया. इस पर दबंग छोटे लाल ने उन्हें जमीन पर पटक कर लात-घूंसे से जमकर उनकी पिटाई कर दी. यही नहीं, जमीन पर घसीटते हुए काफी दूर तक खींचकर ले गया, इस दौरान उनका एक पैर टूट गया.
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बुजुर्ग को बचाया