उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

एटा: दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, इलाज के दौरान युवक की मौत - पीटकर युवक की मौत

जिले में दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद दबंग फरार बताये जा रहे हैं.

पीड़ित पिता

By

Published : Feb 13, 2019, 11:24 PM IST

एटा: जिले में दबंगो ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिससे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद से ही दबंग फरार बताये जा रहे हैं. वहीं मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दबंगों ने पीट-पीट कर ली युवक की जान


मामला थाना रिजोर स्थित गांव का है. दाणा गंगनपुर निवासी संजय की गांव के ही कुछ दबंगो ने पीट कर हत्या कर दी. मंगलवार की शाम संजय की बहन घरेलू काम करने जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने उसको मार दिया. बहन की पिटाई की बात सुनकर भाई संजय भी मौके पर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि पहले से घात लगाए गांव के सत्येंद्र शैलू रवि और नंदकिशोर ने घेर कर उस पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं संजय की जमकर पिटाई कर दी.


पिटाई के बाद संजय के सिर पर गंभीर चोट आई. आनन-फानन में उसके परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां मौजूद डॉक्टर्स ने संजय की हालत गंभीर देख कर आगरा रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details