सुल्तानपुर: भारतीय सेना में चीन की सीमा पर तैनात फौजी की पत्नी सप्ताह भर से अफसरों से मदद की भीख मांग रही है. महिला से बिल्डिंग मैटेरियल का पैसा देने के समय जालसाजों ने 1लाख10 हजार रुपए हड़प लिए. हैकरों ने ऑनलाइन ठगी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उस काउंटर से की है जहां से एटीएम कार्ड के जरिए किसी खाते में पैसा भेजा जाता है. फौजी की पत्नी पुलिस थाने तो कभी बैंक अफसरों की चौखट चूम रही है.
जिला के लंभुआ थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव की रहने वाली नजमा बेगम अपने बच्चों को लेकर पढ़ाने के लिए सुल्तानपुर शहर में रहती हैं. उनके मुताबिक वह अपना इन दिनों घर बनवा रही हैं. उनके पति सैयद सिब्ते अली इन दिनों भारत पाक सीमा पर तैनात हैं. नजमा बेगम कहती है कि खाते में 1लाख10 हजार रुपए थे जो 8 बार ट्रांजैक्शन के जरिए निकाल लिए गए हैं. जिस कारण से बच्चों का एडमिशन नहीं हो पा रहा है परिवार और घर का खर्च नहीं चल पा रहा है.