उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फेसबुक पर महिला से दोस्ती पड़ी महंगी, साइबर अपराधियों ने ठगे 65 हजार

फेसबुक पर अंजान शख्स से दोस्ती करना एक युवक को 65 हजार रुपये की चपत लगा गया. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती स्कॉटलैंड में रहने वाली महिला से हुई थी.

By

Published : Apr 19, 2019, 4:11 AM IST

फेसबुक पर महिला से दोस्ती पड़ी महंगी (काल्पनिक चित्र)

लखनऊ:आशियाना थाना क्षेत्र के रहने वाले पंकज मल्होत्रा नाम का एक व्यक्ति साइबर अपराधियों का शिकार हो गया. पीड़ित युवक फेसबुक पर स्कॉटलैंड निवासी केरोलीन ग्रे नाम की महिला से लगातार चैटिंग हो रही थी. साइबर अपराधियों ने युवक को अपने जाल में फंसता हुआ देखा और जाल फेंक दिया.

  • विदेशी महिला केरोलीन ग्रे आशियाना निवासी पंकज मल्होत्रा से लगातार हो रही थी चैटिंग.
  • साइबर अपराधियों ने स्कॉटलैंड की महिला बनकर युवक से की दोस्ती, फिर किया इमोशनल अत्याचार.
  • परिस्थितियों का रोना गाकर, बैंक में युवक से डलवाया करीब 65000 रुपये.
  • पहली बार मिली कामयाबी से अपराधियों के हौसले हुए बुलंद, फिर से फेंका पासा और चली चाल.
  • दोबारा रुपए मांगने पर युवक को हुआ ठगी का एहसास तो युवक ने किया इंकार.
  • आशियाना थाना पहुंचकर पीड़ित पंकज मल्होत्रा ने बताई आपबीती.
  • फिलहाल इस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट लिखे जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details