उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मेरठ: कंटेनमेंट जोन के बाहर खोले गए बाजार, लेकिन नहीं दिखे ग्राहक - meerut hindi news

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लॉकडाउन के दौरान शनिवार को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के बाहर बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है. इसके बाद दुकानों को खोला गया लेकिन सामान्य दिनों की तरह दुकानों पर ग्राहक नहीं आए. वहीं दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के डर की वजह से ग्राहक नहीं आ रहे हैं.

meerut news
containment zone meerut news

By

Published : Jun 6, 2020, 6:51 PM IST

मेरठ: कोरोना वायरस के चलते जारी लाॅकडाउन के बीच जिला प्रशासन ने शनिवार को शहर के कुछ इलाकों में शर्तों के साथ बाजार खोलने की अनुमति दी है. कंटेनमेंट जोन से बाहर खुले इन बाजारों में दुकान तो खुले, लेकिन सामान्य दिनों की तरह ग्राहक नहीं दिखे. दुकानदारों का मानना है कि अभी लोगों में कोरोना की दहशत है, इसलिए बाजार को सामान्य होने में अभी समय लगेगा.

मेरठ में बाजार खुलने के बाद भी ग्राहक नहीं आए.
एक दिन में आधा बाजार खोलने की दी गई छूट शहर के बाहरी इलाके में पल्लवपुरम एरिया को शनिवार को शर्तों के साथ खोलने की छूट दी गई है. जिला प्रशासन ने दुकानदारों से बात कर एक दिन में एक तरफ की दुकानें और दूसरे दिन दूसरी तरफ की दुकानें खोलने की अनुमति शर्तों के साथ दी. बाजार खोलने की अनुमति मिलने पर पल्लवपुरम क्षेत्र के मुख्य बाजार चौहान मार्केट, पल्लव टावर, भव्य पैलेस, स्वास्तिक प्लाजा आदि की दुकानों को खोला गया. सुबह के समय तो इन बाजारों में कुछ ग्राहक दिखे लेकिन 11 बजे के बाद बाजार में कोई ग्राहक नहीं दिखा. कुछ दुकानदार ग्राहक न होने पर दोपहर में ही अपनी दुकानों को बंद कर वापस चले गए.क्या कहते हैं दुकानदार जरनल स्टोर चलाने वाले राजीव ने बताया कि लंबे समय के लाॅकडाउन के बीच पहली बार बाजार खुले, लेकिन ग्राहक नहीं हैं. अभी ग्राहक बाजार में आने से डर रहे हैं. प्रेम इलेक्ट्रॉनिक्स के सुधीर चौहान का कहना है कि बाजार में अभी ग्राहक नहीं हैं. ग्राहकों को अभी बाजार खुलने के बारे में ठीक से जानकारी भी नहीं हुई है. पहला दिन खाली ही गया है. इंडिया वाॅच के नौशाद ने बताया पहले दिन बाजार पूरी तरह सूना दिख रहा है. इक्का-दुक्का ही ग्राहक बाजार में नजर आ रहे है. जब तक ग्राहक नहीं होगे तब तक दुकान खोलने का भी फायदा नहीं दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details