उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

ईद के चलते बढ़ी बाजारों में रौनक, नवयुवतियों को भा रहा रंगीन बुर्का

रमजान के महीने में बाजारों में रौनक बढ़ गई है. लोग ईद के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं महिलाओं के बीच इस बार रंगीन बुर्के के जमकर मांग हो रही है.

etv bharat

By

Published : May 28, 2019, 4:29 AM IST

फतेहपुर: ईद के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे है. वैसे-वैसे बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है. तपतपाती गर्मी में भी रोजेदार घरों से बाहर निकल रहें हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस बार महिलाएं घाघरा सूट और रंगीन बुर्के खासा पसन्द कर रही हैं.

ईद के चलते बढ़ी बाजारों की रौनक
  • शहर के चौक बाजार, लालाबाजार,चूड़ी वाली गली और राधानगर बाजार में महिला रोजेदारों की खासी भीड़ उमड़ रही है.
  • महिलाओं के परिधान में जहां घाघरा सूट की मांग खूब है. वहीं वेस्टर्न कुर्ती, थ्री पीस की मांग भी है.
  • नवयुवतियों के बीच इस बार रंगीन बुर्के की भी मांग भी खूब हो रही है.

बुर्के के दुकानदार हासिफ ने बताया कि

  • बाजार सुबह नौ बजे से रात 11 बजे तक रोजेदारों से खचाखच भरा रह रहा है.
  • नई लड़कियों के बीच रंगीन बुर्के की मांग हैं.
  • रंगीन बुर्के पर इस बार मोती की कढ़ाई की गई है. जो ग्राहक को काफी भा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details