फतेहपुर: ईद के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे है. वैसे-वैसे बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है. तपतपाती गर्मी में भी रोजेदार घरों से बाहर निकल रहें हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस बार महिलाएं घाघरा सूट और रंगीन बुर्के खासा पसन्द कर रही हैं.
- शहर के चौक बाजार, लालाबाजार,चूड़ी वाली गली और राधानगर बाजार में महिला रोजेदारों की खासी भीड़ उमड़ रही है.
- महिलाओं के परिधान में जहां घाघरा सूट की मांग खूब है. वहीं वेस्टर्न कुर्ती, थ्री पीस की मांग भी है.
- नवयुवतियों के बीच इस बार रंगीन बुर्के की भी मांग भी खूब हो रही है.