उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बलिया : डीजे में उतरा करंट, दो की मौत

बैरिया थाना क्षेत्र में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 2 युवकों की करंट लगने से मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डीजे में उतरा करंट, दो की मौत

By

Published : Feb 15, 2019, 7:58 AM IST

बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 2 युवकों की करंट लगने से मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच गयी और पुलिस ने मृतक के शवों का पंचनामा भर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डीजे में उतरा करंट, दो की मौत


बताया जा रहा है युवकों ने सरस्वती प्रतिमा की स्थापना कर पूजा- अर्चना किया था. इसके बाद युवक सरस्वती प्रतिमा को विसर्जन करने निकले थे लेकिन रास्ते में डीजे बॉक्स के ऊपर लगे लाउडस्पीकर में हाईटेंशन तार छू गया जिससे पूरे ट्रैक्टर ट्रॉली में करंट आ गया. ट्रैक्टर ट्रॉली और डीजे साउंड में करंट आने से वहां मौजूद 6 युवक बुरी तरह झुलस गए और 2 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 4 युवकों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. जहां डाक्टर ने सभी की नाजुक हालत देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details