उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अनंतनाग हमले में शहीद हुए शामली के सत्येंद्र, गांव में पसरा मातम

बुधवार को अनंतनाग आतंकी हमले में जनपद के किवाना निवासी सीआरपीएफ जवान सत्येंद्र कुमार शहीद हो गए. उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. शहीद सत्येंद्र का पार्थिव शरीर शाम तक गांव पहुंचने की उम्मीद है.

अनंतनाग हमले में शहीद हुए शामली के सत्येंद्र, पिता ने कही यह बात

By

Published : Jun 13, 2019, 5:05 PM IST


शामली: शामली जनपद के गांव किवाना निवासी सीआरपीएफ के जवान सत्येंद्र कुमार बुधवार को अनंतनाग आतंकी हमले में शहीद हो गए.आतंकी हमले में शहीद होने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. गांव के लोगों का शहीद सत्येंद्र के घर पर जमावड़ा लग गया. परिवार के लोग और ग्रामीण शहीद के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं.

अनंतनाग हमले में शहीद हुए सत्येंद्र

अनंतनाग आतंकी हमले में जवान सत्येंद्र कुमार हुए शहीद

  • जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले में शामली जिले के किवाना गांव निवासी सत्येंद्र कुमार शहीद हो गए.
  • सत्येंद्र कुमार के शहीद होने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया.
  • गांव के जिस भी शख्स को यह सूचना मिली वह शहीद के घर की ओर चल पड़ा.
  • शहीद सत्येंद्र के परिवार में दो भाई और दो बहने हैं.
  • शहीद सत्येंद्र के दो बच्चे हैं

सत्येंद्र वर्ष 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और लगभग करीब ढाई साल से जम्मू कश्मीर में तैनात था. उसके शहीद होने की खबर फोन से मिली.
- मुन्ना, शहीद का पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details