उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर: लूट के बाद स्वास्थ्य कर्मी की हत्या, लोगों ने बदमाश को दबोचा - बदमाश

शाहगंज स्थित राजकीय पुरुष चिकित्सालय के सरकारी आवास में स्वास्थ्य कर्मी से लूटपाट कर हत्या का मामला सामने आया है. वहीं लूटपाट कर भाग रहे बदमाश को स्थानीय लोगों ने दबोचा है. जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

सीओ ने दी घटना की जानकारी.

By

Published : Jun 24, 2019, 11:18 AM IST

जौनपुर: जिले के शाहगंज स्थित राजकीय पुरुष चिकित्सालय के सरकारी आवास में स्वास्थ्य कर्मी की हत्या का मामला सामने आया है. जहां पहले तो बदमाशों ने स्वास्थ्य कर्मी से लूटपाट की और फिर उसकी हत्या कर दी. वहीं लूटपाट कर भाग रहे एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लूट के बाद स्वास्थ्य कर्मी की हत्या.

बदमाशों ने की स्वास्थ्य कर्मी की हत्या

  • घटना शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के राजकीय पुरुष चिकित्सालय की है.
  • सरकारी अवास में लैब टेक्नीशियन अजय कुमार की हत्या से हडकम्प मच गया .
  • मृतक अजय कुमार शाहगंज राजकीय पुरुष चिकित्सालय में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे.
  • स्वास्थ्य कर्मी के सरकारी अवास में तीन बदमाश घर में घुसे और लूटपाट कर अजय कुमार की हत्या कर दी.
  • घटना को अंजाम देने के बाद जब बदमाश लूट की सामान लेकर जब भाग रहें थे, तभी स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

अजय कुमार चिकित्सालय में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे. सूचना मिली कि उनके घर पर आकर हत्या कर दी है. जो बदमाश पकड़ा गया है उससे पूछताछ की जा रही है.
पीके सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details