उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

असलहा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, कई तमंचे बरामद

जौनपुर में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान असलहा तस्कर गिरोह को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से कई तमंचे बरामद किए गए हैं. फिलहाल तस्करों से पूछताछ जारी है.

weapon

By

Published : Mar 26, 2019, 10:48 AM IST

जौनपुर: जनपद में असलहा तस्कर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से कई तमंचे भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि तमंचा आज़मगढ़ से मंगवाया जाता है और जनपद में सप्लाई करने का काम किया जाता था. फिलहाल पुलिस ने सभी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी


पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशा निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाएं जाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक तमंचा तस्कर कही भागने की फिराक में खड़ा है. तस्करों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी.


इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ एवं जांच के बाद कई असलहा बरामद किया गया. पुलिस की माने तो ये तमंचा आज़मगढ़ जनपद से निर्मित होता है और जौनपुर लाया जाता है. जिसके बाद जफराबाद लाया जाता है. पुलिस ने बताया कि तस्कर से पूछताछ जारी है जिसके बाद और भी कई अन्य खुलासे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details