हरदोई:यूपी में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक घटनाएं होने से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न उठा रहा है. वहींं योगी सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर किए जा रहे बड़े-बड़े दावों की कलई खुलती जा रही है. ताजा मामला यूपी के हरदोई का है, जहां बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने लाइसेंसी बंदूक से एक युवक को गोली मार दी. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर बाद में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.
जानें क्या है पूरा मामला
- मामला हरदोई के थाना पाली इलाके के सरसई गांव का है, जहां रक्षपाल को गांव के दबंगों ने गोली मार दी.
- रक्षपाल के भतीजे गोविंद और गांव के ही मुकेश के बेटे मोहित के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
- दोनों पक्षों में तकरार इस कदर बढ़ गई कि मुकेश और उसके साथियों ने रक्षपाल के घर पर धावा बोलकर उसे गोली मार दी.
- गोली मारने के बाद मुकेश अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया.
- घटना की जानकारी होने पर आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
- सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों के घर से लाइसेंसी बंदूक बरामद कर मामला दर्ज कर लिया.