उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हरदोई: बच्चों के विवाद में युवक को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के थाना पाली इलाके के सरसई गांव में बच्चों के विवाद में दबंगों द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है. युवक को लखनऊ रेफर किया गया है.

आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक,हरदोई

By

Published : Jun 19, 2019, 11:05 PM IST

हरदोई:यूपी में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक घटनाएं होने से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न उठा रहा है. वहींं योगी सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर किए जा रहे बड़े-बड़े दावों की कलई खुलती जा रही है. ताजा मामला यूपी के हरदोई का है, जहां बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने लाइसेंसी बंदूक से एक युवक को गोली मार दी. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर बाद में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.

घटना की पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी.

जानें क्या है पूरा मामला

  • मामला हरदोई के थाना पाली इलाके के सरसई गांव का है, जहां रक्षपाल को गांव के दबंगों ने गोली मार दी.
  • रक्षपाल के भतीजे गोविंद और गांव के ही मुकेश के बेटे मोहित के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
  • दोनों पक्षों में तकरार इस कदर बढ़ गई कि मुकेश और उसके साथियों ने रक्षपाल के घर पर धावा बोलकर उसे गोली मार दी.
  • गोली मारने के बाद मुकेश अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया.
  • घटना की जानकारी होने पर आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
  • सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों के घर से लाइसेंसी बंदूक बरामद कर मामला दर्ज कर लिया.

एक युवक के गोली लगने की सूचना मिली है और जिस बंदूक से गोली लगी है उसे बरामद कर लिया गया है. साथ ही घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details