हरदोई : चलती ट्रेन से हथकड़ी छुड़ाकर कैदी फरार हो गया. कैदी को पकड़ने के प्रयास में सब इंस्पेक्टर भी चलती ट्रेन से नीचे गिर कर घायल हो गए. सब इंस्पेक्टर को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. फरार कैदी पर किशोरी को भगाने का आरोप है. मुलजिम को झारखंड पुलिस जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार कर झारखंड ले जा रही थी.
हरदोई: चलती ट्रेन से कैदी फरार, जम्मू से गिरफ्तार कर ला रही थी पुलिस - हरदोई न्यूज
सियालदह एक्सप्रेस से एक कैदी दारोगा को चकमा देकर फरार हो गया. फरार कैदी को झारखंड पुलिस ने जम्मू से पकड़ा था. फरार कैदी का नाम पवन कुमार दास है और वह बोकारो का रहने वाला है.
![हरदोई: चलती ट्रेन से कैदी फरार, जम्मू से गिरफ्तार कर ला रही थी पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3572578-56-3572578-1560660443965.jpg)
आलोक प्रियदर्शी ,पुलिस अधीक्षक, हरदोई
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक, हरदोई
जानें क्या है पूरा मामला-
सब इंस्पेक्टर लड़की को भगाने के मामले में मुलजिम को झारखंड ले जा रहे थे. संडीला रेलवे स्टेशन पर पुलिस अभिरक्षा से मुलजिम चलती ट्रेन से कूद गया, जिसे पकड़ने के प्रयास में सब इंस्पेक्टर घायल हुए हैं. मुलजिम को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. सब इंस्पेक्टर से भी तहरीर ली जा रही है. सब इंस्पेक्टर तहरीर के आधार पर जीआरपी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. फिलहाल जल्द ही फरार मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-आलोक प्रियदर्शी ,पुलिस अधीक्षक ,हरदोई
Last Updated : Jun 16, 2019, 12:36 PM IST