उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लोन दिलाने के नाम पर दंपति से दबंग ने की ठगी - कानपुर ठगी की खबर

कानपुर में दबंगों ने पैसे मांगने पर पीड़ित परिवार को बंधक बना लिया. साथ ही उन लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 21, 2021, 8:43 PM IST

कानपुर: जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत पैसे के लेन-देन को लेकर पीड़ित परिवार जब दबंग के घर पहुंचा तो दबंग अभिषेक और उसके पिता ने गाली-गलौज करते हुए पीड़ित परिवार को बंधक बना लिया. अभिषेक ने अपने चार सुरक्षा गार्डों के साथ मिलकर पति-पत्नी को पीटा और कनपटी पर राइफल लगाकर जान से मारने की धमकी भी दे.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी कल जाएंगे कानपुर, किसी गांव का करेंगे निरीक्षण

यह है पूरा मामला

पीड़ित एक टेंट हाउस में टेंट लगाने का काम करता है. पीड़ित ने बताया कि नौबस्ता निवासी अभिषेक सोनी ने उसे लोन दिलाने की बात कही थी. लोन का झांसा देकर शातिर ने कागजी कार्रवाई के नाम पर सारे दस्तावेज ले लिए और ब्लैंक चेक भी लिए. 10 मार्च को पीड़ित छोटे के खाते में जैसे ही लोन के पैसे आए वैसे ही अभिषेक ने चेक का इस्तेमाल करके उसके खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. वहीं लोन की रकम अभिषेक द्वारा ट्रांसफर कराने की जानकारी जब पीड़ित परिवार को हुई तो अभिषेक पीड़ित दंपति को टरकाने लगा. लोन दिलाने के नाम पर एक टेंट हाउस कर्मी से दबंग ने 2 लाख 51 हजार रुपये की ठगी कर ली.

पूरे मामले की जानकारी होने पर पीड़ित दंपति जब रकम मांगने उनके घर पहुंचा तो दंपति को दबंग ने बंधक बना लिया और जमकर पीटा. साथ ही राइफल कनपटी पर लगाकर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ नौबस्ता थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित ने नौबस्ता थाने में आरोपी पिता-पुत्र और उसके चार असलहाधारी सुरक्षा गार्डों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं नौबस्ता थाना अध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details