बदायूं: जिले के कादरचौक थाने से मंगलवार रात 10 हजार का इनामी बदमाश राजू थाने से फरार हो गया. पुलिस ने बदमाश को धनपुरा गांव के पास से पकड़ा था. मंगलवार रात 10 बजे के करीब बदमाश को पुलिस कर्मी ने हवालात से बाहर खाना खिलाने को निकाला था. इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस घटना के बाद सीओ उझानी अनिरुद्ध सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को दी थी. इस मामले में एसएसपी संकल्प शर्मा के आदेश पर फरार बदमाश राजू और दो कान्स्टेबल अजीत और रोहित के खिलाफ लापरवाही का मामला कादरचौक थाने में दर्ज किया गया है.
बदायूं: थाने से इनामी बदमाश फरार, दो कॉन्स्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज - criminal ran away in badaun
उत्तर प्रदेश की बदायूं में एक इनामी बदमाश थाने से फरार हो गया. इस मामले में एसएसपी संकल्प शर्मा के आदेश पर फरार बदमाश राजू और दो कॉन्स्टेबल अजीत और रोहित के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है.
कादरचौक थाने में उस समय हड़कंप मच गया, जब 10 हजार का इनामी धनूपुरा गांव का बदमाश राजू थाने से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि रात 10 बजे राजू को लॉकअप से बाहर निकाल कर खाना खिलाया जा रहा था. घटना की जानकारी होने पर सीओ उझानी अनिरुद्ध सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की और पूरी घटना एसएसपी बदायूं को बताई. इसके बाद कादरचौक थाने में बदमाश राजू और पुलिस कांस्टेबल अजीत और रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. इस संबंध में जो दोषी हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं जिस अधिकारी की लापरवाही से यह घटना हुई है, उसपर भी जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस 10 हजार के इनामी बदमाश राजू की तलाश में एक बार फिर जुट गई है.
एसएसपी संकल्प शर्मा के मुताबिक, कादरचौक थाने का एक वांछित अपराधी जिसे गिरफ्तार किया गया था, वह भाग गया है. इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार जो कर्मचारी हैं, जिनकी कस्टडी में वह था, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है. उनका तत्काल प्रभाव से निलंबन भी किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जिस अधिकारी के सुपरविजन में कमी की वजह से यह घटना हुई है, उनके विरुद्ध भी जांच आदेशित की गई है. इसमें दोषी पाए गए अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.