उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

औरैया: जज और एडीजे की गाड़ी पर हुआ हमला, पुलिस जांच में जुटी - औरैया क्राइम खबर

यूपी के औरैया में मंगलवार की सुबह प्रभारी जिला जज एवं अपर जिला जज की गाड़ी पर कार सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले से गाड़ी का पीछे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना पाकर डीएम और एसपी कचहरी पहुंच कर मामले की जानकारी ले रहे हैं.

etv bharat
प्रभारी जज और एडीजे की गाड़ी पर हुआ हमला

By

Published : Jun 23, 2020, 3:33 PM IST

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की सुबह प्रभारी जिला जज एवं अपर जिला जज की गाड़ी पर कार सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. जिससे कार का पीछे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कचहरी पहुंच गए.

जानकारी के अनुसार, दिबियापुर थाना क्षेत्र के गेल गांव में प्रभारी जिला जज व अपर जिला जज का आवास है. जिससे वह दोनों लोग एक ही गाड़ी पर सवार होकर औरैया कचहरी परिसर आ रहे थे. जैसे ही दोनों जिला मुख्यालय के समीप पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी पर सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. जिससे कार की पीछे वाली शीट की एक तरफ का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. आवाज सुनते ही चालक द्वारा गाड़ी को भगा दी गई.

गाड़ी में जिला जज राजेश चौधरी और अपर जिला जज रामनेत मौजूद थे और प्रभारी जिला जज का गनर भी मौजूद था. हमला होते ही चालक द्वारा गाड़ी को तेज कर दिया गया. बताया जाता है कि कार सवार बदमाशों ने कुछ दूर तक गाड़ी का पीछा भी किया. मगर उसके बाद वह लोग कहीं अन्य रास्ते में मुड़ गए.

जज ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर दिबियापुर थाना पुलिस जांच पड़ताल के लिए पहुंच गई थी. कचहरी परिसर में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और एसपी भी पहुंच गए. उन्होंने गाड़ी की जांच पड़ताल की तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच कराई. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुनीति ने कहा कि उन्होंने जज से वार्ता की है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. वार्ता के बाद जो भी जानकारी होगी उसे मीडिया को उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details