बहराइच:जिले की पुलिस अब नियोजित ढंग से अपराध रोकने का काम करेगी. जिसके लिए थाना क्षेत्रों में भूमि विवाद की सूची तैयार की जाएगी. साथ ही प्रत्येक क्राइम पॉइंट पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. इसी को लेकर गुरुवार को डीआईजी देवीपाटन मंडल डॉ. राकेश सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया.
अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए मंथन, क्राइम पॉइंट पर होगी पुलिस की विशेष नजर बहराइच में लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति के कारण बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए पुलिस ने नियोजित तरीके से अपराध पर अंकुश लगाने का फैसला किया है. जिसके तहत क्षेत्रों में भूमि विवादों की सूची तैयार की जाएगी और उस पर विशेष नजर रखी जाएगी. साथ ही क्राइम पॉइंट पर भी पुलिस की विशेष नजर होगी. वहीं समस्याओं के निस्तारण में भी तत्परता दिखाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें:यूपी में 52 कोरोना के नए मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 8922
जमीनी विवाद की सूची बनेगी
एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि क्राइम मीटिंग में सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि समस्त थाना प्रभारी जमीनी विवादों की सूची को तैयार कराकर निगरानी करें. साथ ही कहा है कि थाना क्षेत्रों में अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी. वहीं थाना क्षेत्र में स्थित बैंकों, पेट्रोल पम्पों, एटीएम स्थलों पर भी सतर्क दृष्टि रखी जाएगी.
क्षेत्राधिकारी पुलिसकर्मियों पर रखें नजर
इसी के साथ सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में गश्त तेज करें. साथ ही पुलिसकर्मियों की सजगता व उनके ड्यूटी के तरीकों पर भी नजर रखें. वहीं कोई पुलिसकर्मी अपने कार्य के प्रति शिथिल पाया जाता है, तो उसे पहली बार समझाएं, दूसरी बार चेतावनी दें और तीसरी बार दंडात्मक कार्रवाई करें.