लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में रविवार को कुलपति इलेवन और रजिस्ट्रार इलेवन टीम के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच के साथ नवंबर में होने वाले भव्य शताब्दी समारोह की शुरुआत की गई. रजिस्ट्रार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
लखनऊ: रजिस्ट्रार एलेवन ने तीन विकेट से जीता मैच - लखनऊ विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति इलेवन और रजिस्ट्रार इलेवन टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें रजिस्ट्रार इलेवन ने जीत दर्ज की.
कुलपति इलेवन टीम की ओर से डॉ. नागेंद्र मौर्य और प्रो. राजीव मनोहर सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे. मैच की शुरुआत में ही डॉ. मौर्य आउट हो गए. वहींं प्रो. मनोहर ने चार चौके लगाते हुए 19 रनों की पारी खाली. कुलपति इलेवन ने 20 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर कुल 113 रन बनाए, जिनमें डॉ. शबीब ने 20 रन और प्रो. राय ने 14 रन बनाए.
रजिस्ट्रार इलेवन की ओर से सबसे अधिक नीरज ने चार विकेट लिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए रजिस्ट्रार इलेवन की टीम ने 16 गेंद शेष रहते 3 विकेट से मैच जीत लिया. वहीं विजेता टीम के महेश ने 25 और नीरज 17 रन पर बनाकर नाबाद रहे.