वाराणसी: एक तरफ जहां पूरे विश्व के क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड कप क्रिकेट मैचों को बड़े उत्साह के साथ देख रहे हैं. वहीं धर्म की नगरी काशी में भारतीय क्रिकेट टीम की विजय होने के लिए जिले के क्रिकेट प्रेमियों ने पूजा-पाठ किया है. शनिवार को विश्व कप में भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से है.
क्रिकेट विश्व कप: भारत-अफगानिस्तान के बीच मुकाबला जारी, जीत के लिए किया गया हवन-पूजन - हवन पूजन
वाराणसी में भारतीय टीम की विश्व कप में विजय श्रृंखला जारी रखने के लिए क्रिक्रेट प्रेमियों ने पूजा-पाठ किया. शनिवार को विश्व कप में भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से है.
अफगानिस्तान पर टीम इंडिया की फतह के लिए हुआ पूजा पाठ
भारतीय टीम की जीत के लिए हवन-पूजन किया गया
- दर्जनों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी जिले के शिवाला घाट पर तिरंगा और हाथों में बैट लेकर पहुंचे.
- क्रिकेट प्रेमियों ने भगवान शंकर से भारतीय टीम के जीतने की कामना की और फिर पूरे विधि-विधान से हवन किया.
- शनिवार को भारतीय टीम का मुकाबला विश्व कप में अफगानिस्तान टीम से है.
हम लोगों ने बाबा विश्वनाथ की नगरी में महादेव के मंदिर के पास पूरे विधि विधान से पूजा पाठ किया, कि जिस तरह से भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया. उसी तरह से अफगानिस्तान को हराए और वर्ल्ड कप 2019 में अपनी विजय श्रृंखला को जारी रखें.
विकास कश्यप, क्रिकेट प्रेमी
Last Updated : Jun 22, 2019, 3:17 PM IST