उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

भारत-अफ्रीका मैच को लेकर लखनऊ वासियों में जबरदस्त उत्साह - भारत-अफ्रीका मैच

इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे क्रिकेट विश्वकप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच को लेकर लखनऊ वासियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है साथ ही उनका कहना है कि भारत एक बार फिर विश्व चैंपियन बनेगा.

भारत-अफ्रीका मैच को लेकर लखनऊ वासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

By

Published : Jun 5, 2019, 10:34 PM IST

लखनऊ : वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच को लेकर लखनऊ वासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. युवा खिलाड़ियों का मानना है कि इस बार का वर्ल्ड कप भारत ही जीतेगा.

भारत-अफ्रीका मैच को लेकर लखनऊ वासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

भारतीय टीम से बहुत उम्मीदें
देश भर को भारतीय क्रिकेट टीम से बहुत उम्मीदें हैं. क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि इस बार भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है और आज के दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे मैच के साथ-साथ वर्ल्ड कप भी हम जरूर जीतेंगे.

कोहली और धोनी पर है भरोसा
क्रिकेट प्रेमियों ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान विराट कोहली पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों के रहते वर्ल्ड कप हमारे हाथों से नहीं जा सकता है.

भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार
16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए भी क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. क्रिकेट प्रेमी बताते हैं कि जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो वे अपने सारे काम छोड़ कर सिर्फ और सिर्फ मैच देखते हैं. उन्हें इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. हर बार की तरह इस बार भी भारतीय टीम पाकिस्तान को जरूर शिकस्त देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details