उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बलिया : आग से सैकड़ों झोपड़ियां जलकर राख, 2 बच्चों की मौत - balia news

जिले के दोकटी थाना इलाके के गांव शिवपुर कपूर वीयर में गुरुवार को गैस सिलेंडर के रिसाव से भीषण आग लग गई. वहीं आग की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. आग इतनी भयंकर लगी कि उसने धीरे-धीरे गांव की झोपड़ियां को अपनी चपेट में ले लिया और लगभग 300 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं.

सिलेंडर की आग से सैकड़ो झोपड़िया जलकर खाक 2 बच्चो की मौत

By

Published : May 9, 2019, 7:30 PM IST

बलिया: जिले के दोकटी थाना इलाके के गांव शिवपुर कपूर वीयर में गैस सिलेंडर के रिसाव से भीषण आग लग गई. जिसमें दो मासूम बच्चों की आग की चपेट में आने से जलकर मौत हो गई. वहीं आग ने धीरे-धीरे गांव की लगभग 300 से अधिक छोटी-बड़ी झोपड़ियों को भी जलाकर राख कर दिया. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिग्रेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत.

जानिए कैसे लगी आग

  • गांव के निवासी चितई पासवान के घर खाना बन रहा था, तभी सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण आग लग गई.
  • आग लगने की घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया.
  • इस बीच गांव के निवासी बृजमोहन बिंद के दो बच्चों की झुलसने से मौत हो गई.
  • आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
  • बच्चों के परिजन राम लाल बिंद ने बताया कि अचानक आग लगने से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. लगभग साढे़ तीन सौ झोपड़ियां जल गई हैं.
  • उन्होंने बताया कि मेरे भाई के दो बच्चों ने भी दम तोड़ दिया है. आग लगने से कई जानवर भी मर गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details