उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गौशालाओं में हो रही गायों की मौत, अब बनेंगी मॉडल गोशालाएं - इटावा समाचार

भीषण गर्मी और पर्याप्त भोजन न मिलने से गौशालाओं में गायों की मौत हो रही हैं. इस मामले में पशु चिकित्सा विभाग का कहना है कि जिन गौशालाओं में संबंधित ग्राम प्रधान की लापरवाही है, उन्हीं गौशालाओं में गायों के जीवन को संकट है. वहीं प्रधान का कहना है कि उन्हें गायों के खाने-पीने और उनके रखने का कोई भी बजट नहीं दिया जा रहा है.

गौशाला में गायों की मौत

By

Published : May 13, 2019, 10:02 AM IST

इटावा:जनपद के बढ़पुरा ब्लॉक की कांधनी आदर्श गौशाला में गुरुवार को तीन गायों ने दम तोड़ दिया. वहीं कई गायें मरने की कगार पर हैं. इस आदर्श गौशाला में जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो पाया कि भीषण गर्मी में गायों के रहने की व्यवस्था खुले आसमान के नीचे है. गायों को सिर्फ खाने के लिये भूसा ही दिया जा रहा है.

कांधनी आदर्श गौशाला में तीन गायों की मौत.
  • कांधनी के ग्राम प्रधान बताते हैं कि गौशाला में गायों के रख-रखाव और उनके खाने-पीने की व्यवस्था वह अब तक अपने खर्चे से करते आ रहे हैं.
  • जिला पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी बताते हैं कि गौशाला में गायों की मौत वहां के ग्राम प्रधान के व्यवस्था में लापरवाही के कारण हो रही हैं.
  • अधिकारी बताते हैं कि शासन ने जनपद की गौशालाओं में गोवंशों के रख-रखाव के लिये 1 करोड़ रुपये दिए हैं.
  • कांधनी गौशाला के बढ़पुरा वीडियो को अब तक 6 लाख रुपये दिए जा चुके हैं.

जिला प्रशासन भी गौशालाओं में लगातार हो रहीं गायों की मौत से चिंतित है. इसलिए अब जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में 5-5 मॉडल गोशालाएं बनवाई जा रही हैं, जिनमें गायों का रख-रखाव सही ढंग से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details