मुजफ्फरनगर:गुरूवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं पशु तस्कर चेक पोस्ट का बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जवाबी फायरिंग में एक तस्कर घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गए पशु तस्कर के पास से एक तमंचा और दो प्रतिबंधित पशु बरामद किये हैं. वहीं एक अन्य पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.
मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ के दौरान पशु तस्कर गिरफ्तार, तमंचे समेत प्रतिबंधित पशु बरामद - यूपी समाचार
जिले की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक तमंचे समेत प्रतिबंधित पशु बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी इससे पहले कई बार इसी आरोप में जेल जा चुका है.
![मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ के दौरान पशु तस्कर गिरफ्तार, तमंचे समेत प्रतिबंधित पशु बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3492432-thumbnail-3x2-image.jpg)
मौके पर पुलिस
घटनास्थल की जांच करती पुलिस.
जानें पूरा मामला-
- खतौली कोतवाली क्षेत्र की भंगेला चेक पोस्ट का बैरियर तोड़कर भाग रहे थे तस्कर.
- पशु तस्करों ने रोकने के दौरान पुलिस टीम पर शुरू कर दी फायरिंग.
- जवाबी फायरिंग में एक पशु तस्कर हुआ घायल.
- अख्तर नाम से हुई आरोपी की पहचान.
- घायल तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेजा अस्पताल.
- एक अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में रहा कामयाब.
- पकड़े गए पशु तस्कर के पास से एक तमंचा और दो प्रतिबंधित पशु बरामद.
- पकड़ा गया तस्कर पहले भी कई बार जा चुका है जेल.
Last Updated : Jun 7, 2019, 2:41 PM IST