उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हरदोई: कोरोना संक्रमित युवक पुलिस को चकमा देकर परिवार सहित फरार - unlock-1

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कोरोना संक्रमित युवक की हरकत से पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, दिल्ली से आया कोरोना संक्रमित युवक पुलिस को झांसा देकर पूरे परिवार सहित गांव से फरार हो गया.

hardoi news
कोविड संक्रमित मरीज घर से फरार.

By

Published : Jun 19, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 10:09 PM IST

हरदोई:कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग दिन-रात एक कर रहा है, लेकिन लोगों का सहयोग न मिलने से चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला हरदोई से सामने आया है, जहां दिल्ली से आए युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जब स्वास्थ्य विभााग की टीम उसे गांव लेने पहुंची तो वह परिवार सहित फरार हो गया. संक्रमित युवक की इस हरकत से पूरा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग परेशान है.

कोविड संक्रमित मरीज घर से फरार.

दरअसल, कासिमपुर थाने के तेरवा दहिगवां गांव का रहने वाला 19 वर्षीय युवक 15 जून को दिल्ली से हरदोई स्थित अपने घर आया था. 17 जून को स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा था. 18 जून की मध्यरात्रि के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उसको लेने गांव पहुंची. यहां कोरोना संक्रमित मरीज से जरूरी सामान लेकर आने को कहा गया. गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम उसका घर के बाहर इंतजार करती रही. इसी दौरान मौका पाकर वह पीछे के रास्ते से अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया. काफी देर तक कोरोना संक्रमित युवक जब बाहर नहीं आया, तब उसके परिवार संग फरार होने की बात पता चली, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम में हड़कंप मचा हुआ है. बहरहाल पुलिस की टीम कोरोना संक्रमित युवक और उसके परिवार की तलाश में जुटी हुई है.

संक्रमित युवक को खोजने में जुटी पुलिस.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कासिमपुर थाना क्षेत्र के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम पुलिस के साथ उसे कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराने के लिए गई थी. जहां वह पुलिस को चकमा देकर अपने परिवार के साथ फरार हो गया. कोरोना संक्रमित युवक और उसके परिवार की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे ढूंढ निकाला जाएगा.
Last Updated : Jun 19, 2020, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details