उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन हुआ आसान, आधार कार्ड कराना होगा अपडेट - लखनऊ आधार कार्ड अपडेट

लखनऊ में सरकार द्वारा आधार कार्ड अपडेट कराने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोगों को वैक्सीनेशन करवाने में दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 16, 2021, 7:27 PM IST

लखनऊ: जिले के सभी सरकारी हॉस्पिटलों में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड फोन नंबर से रजिस्ट्रेशन कराने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए सरकार आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत राजधानी के सभी सरकारी हॉस्पिटलों में आधार कार्ड नए नंबर से जोड़ने का काम किया जा रहा है, जिससे कोविड-19 का टीका लगवाने वाले लोग रजिस्ट्रेशन कर ओटीपी नंबर को आसानी से प्राप्त कर सकें और वैक्सीनेशन का हिस्सा बन सकें.

यह भी पढ़ें:न्याय के लिए थाने पहुंची युवती को भगाया, सीएम से लगाई गुहार


रजिस्ट्रेशन में हो रही हैं दिक्कतें

सरकार कोरोना की तीसरी लड़ाई से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चला रही है. वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को रजिस्ट्रेशन करने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वैक्सीनेशन कराने को लेकर लोगों को टाइम स्लॉट आसानी से नहीं मिल पा रहा है. साथ ही आधार कार्ड से जुड़े हुए नंबर के खो जाने के कारण लोग आसानी से ओटीपी नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है.

आधार अपडेट का चलाया गया अभियान

सरकार द्वारा लगातार वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे लोग अधिक से अधिक वैक्सीन का लाभ ले सकें और कोरोना जैसे संक्रमण से बच सकें. लोगों को वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन में परेशानी आ रही थी. इसको लेकर सरकार द्वारा 13 जून से सरकारी हॉस्पिटलों में आधार को अपडेट कराने का अभियान चलाया जा रहा है. लखनऊ के जानकीपुरम, मड़ियाव मोहनलालगंज मल्हौर और गोमती नगर में स्थित सरकारी हॉस्पिटल में लोगों के आधार को उनके चल रहे नंबर से जोड़ा जा रहा है. आधार अपडेट करने के बदले में सरकार 50 रुपये शुल्क भी ले रही है, जिससे आसानी से लोग वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन कर आधार नंबर से जुड़े नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर सकें, और अपना वैक्सीनेशन का टाइम स्लॉट लेकर वैक्सीनेशन करा सकें.

जून तक खत्म हो जाएगा काम

पोस्ट मास्टर दिनेश ने बताया कि वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन में आ रही परेशानियों को देखते हुए सरकार द्वारा लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों में आधार कार्ड को अपडेट कराने का अभियान चलाया गया है. इससे लोगों के आधार कार्ड को नए नंबरों से जोड़ा जा सके और आसानी से लोग ओटीपी प्राप्त कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें. साथ ही सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस में चल रही डीबीटी योजना के तहत लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का भी लाभ आसानी से लोगों तक पहुंच सके. बड़े स्तर पर लोगों के आधार कार्ड अपडेट करने का काम जून के अंत तक कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details