लखनऊः संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में गुरुवार को स्टाफ के आरटीपीसीआर जांच के लिए उमड़ी भीड़ से पूरी व्यवस्था चरमरा गई. अव्यवस्था के आरोपों से जूझ रहा एसजीपीजीआई प्रबंधन यहां कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करा पा रहा है. स्टाफ को ही अपनी जांच कराने के लिए घंटों जूझना पड़ रहा है.
आरक्षित हो चिकित्सकों एवं उनके परिजनों के लिए बिस्तर
प्रोविंशियल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन वैश्य और महामंत्री डॉ. अमित सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में मांग की गई है कि एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान सहित विभिन्न संस्थानों और जिलों में स्थित अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों एवं उनके परिजनों के लिए बेड आरक्षित हो. पत्र में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर अत्यंत खतरनाक है. इस अवस्था में काम कर रहे चिकित्सकों एवं उनके परिवार के लोगों को संक्रमण का खतरा बना रहता है. ऐसी दशा में उन्हें इलाज मुहैया कराने के लिए कुछ बिस्तर आरक्षित किया जाना बेहद जरूरी है.