उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शाहजहांपुर: मलिन बस्तियों में पूल टेस्टिंग से हो रही कोरोना जांच - पूल टेस्टिंग से कोरोना जांच

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शनिवार को स्लम बस्तियों में पूल टेस्टिंग से लोगों की जांच शुरू की गई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पूल टेस्टिंग से कोरोना संक्रमण का पता लगाया जाएगा. वहीं पूल टेस्टिंग से उच्च जोखिम वाले इलाकों में 19 जून तक जांच की जाएगी.

shahjahanpur news in hindi
pool testing

By

Published : Jun 13, 2020, 6:32 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के आदेश के बाद शनिवार से स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों के सैंपल की कोरोना जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूल टेस्टिंग के जरिए संक्रमण का पता लगाया जाएगा.

स्लम बस्तियों में पूल टेस्टिंग से कोरोना की जांच.

स्लम बस्तियों में कोरोना जांच
दरअसल कोविड-19 बीमारी की जांच के लिए शासन ने आठ इलाकों की पहचान की है. इसके बाद जिले स्तर पर जांच में तेजी लाई गई है. नगरीय क्षेत्र में शनिवार को दस अलग-अलग स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों के सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए गए.

पूल टेस्टिंग से कोरोना की मिलेगी जानकारी
पूल टेस्टिंग के जरिए स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण का पता लगाएगा. कोरोना टेस्टिंग का यह कार्यक्रम उच्च जोखिम वाले इलाकों में 19 जून तक चलेगा. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस जांच का उद्देश्य संभावित सामुदायिक संक्रमण का पता लगाना है, जिसके चलते स्लम बस्तियों में नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम लगातार लोगों का कोरोना सैंपल इकट्ठा कर रही है. अगर कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसी आधार पर स्वास्थ्य विभाग लोगों का इलाज शुरू करेगा.

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी गौतम का कहना है कि इस जांच का उद्देश्य स्लम बस्तियों और सामुदायिक क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का पता करना है. इसी उद्देश्य के लिए लोगों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details