उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शाहनवाज हत्याकांड: आरोपी कोर्ट में नहीं हो रहे पेश, कुर्की का आदेश - शाहनवाज हत्याकांड

मुजफ्फरनगर के बहुचर्चित शाहनवाज हत्याकांड के आरोपी तमाम वारंट जारी होने के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं हुए. इसी मामले में कोर्ट ने कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया है.

etv bharat

By

Published : May 8, 2019, 2:19 PM IST

मुजफ्फरनगर: 2013 कवाल गांव में हुई शाहनवाज नाम के युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपियों को पेश होने के लिए कहा था. जिस पर शाहनवाज पक्ष के वकील ने बताया कि कोर्ट में पेश न होने पर आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

जानकारी देते शाहनवाज पक्ष के वकील.

क्या है मामला:

  • शाहनवाज की हत्या में परिजनों की ओर से छह आरोपियों को नामजद कराया गया था.
  • आरोपियों को कई बार कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया, लेकिन ये आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए.
  • अब कोर्ट ने इस मामले में सात जून की तारीख लगाई है.
  • सात जून को भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं होते तो आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
  • शाहनवाज पक्ष के वकील का कहना है कि पुलिस ने भी इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की.

वकील नासिर अली के मुताबिक शाहनवाज का पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने शाहनवाज को घर से उठाया और उठाने के बाद उसकी हत्या कर दी. इसका कोर्ट में मुकदमा चला और मुलजिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट तक गए, लेकिन उन्हें कोर्ट से कोई रिलीफ नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details