उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा के छोरे और विदेशी दुल्हन की बिछड़ने की आई नौबत, जानिए क्यों - आगरा का छोरा और ऑस्ट्रेलिया छोरी की निकाह

आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला जमन और आस्ट्रेलिया छोरी ने निकाह तो कर लिया, लेकिन परेशान होकर अब यह जोड़ा प्यार की पींगे उड़ाना भूलकर जिला मुख्यालय के चक्कर लगा रहा है.

आगरा

By

Published : Apr 30, 2019, 11:51 PM IST

Updated : May 1, 2019, 12:29 AM IST

आगरा : आस्ट्रेलिया की छोरी और आगरा के छोरे के बीच जब प्यार परवान चढ़ा तो ऑस्ट्रेलिया छोरी आगरा आकर उसकी दुल्हन बन गई. अब जब छोरी अपने प्रेमी को अपने साथ ऑस्ट्रेलिया ले जाना चाहती है तो भारत में रजिस्टर्ड शादी के कठिन नियमों की वजह से इस जोड़े के बिछड़ने की नौबत आ गई है. परेशान होकर यह जोड़ा अब प्यार की पींगे उड़ाना भूलकर जिला मुख्यालय के चक्कर लगा रहा है.

आगरा के छोरे से निकाह करने आस्ट्रेलिया से आई दुल्हन.


क्या है पूरा मामला

  • आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला जमन पेशे से अकबर इंटरनेशनल शोरूम में स्पेनिश सेल्समैन है.
  • विदेशी भाषाओं का जानकार जमन शोरूम में आने वाले विदेशी पर्यटकों को डील करता है.
  • दो वर्ष पहले ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली मोशी से शोरूम पर उसकी मुलाकात हुई और कुछ ही देर में दोनों के बीच दोस्ती हो गई.
  • डेढ़ साल तक दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार करते रहे. इसी बीच छह माह पूर्व मोशी आगरा आ गई और उसने मुस्लिम धर्म कबूल किया. फिर दोनों ने रजिस्टर्ड मौलवी के सामने निकाह कर लिया.
  • एम्बेसी अब जमन को वीजा तभी दे सकती है, जब उसकी सरकारी रजिस्टर्ड शादी हो. इसके लिए दोनों ने जिला मुख्यालय का रुख किया.
  • यहां उनसे तमाम डाक्यूमेंट्स के साथ 90 दिन का समय लगने की बात कही गई है.
  • ऐसे में अब दोनों जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के यहां गुहार लगाते फिर रहे हैं. सरकारी नियमों के अनुसार 90 दिन से पहले शादी रजिस्टर्ड होना मुश्किल है. हालांकि नियमों के चलते उनका बिछड़ना लगभग तय माना जा रहा है.
Last Updated : May 1, 2019, 12:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details