हाथरस : जनपद के सिकंदराराऊ कस्बे के मोहल्ला गौसगंज के पास एक पेड़ पर प्रेमी युगल के शव लटका मिला है. दोनों बुधवार से लापता थे. पुलिस उनकी जांच में जुटी थी. पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवती की मां ने हत्या की आंशका जताई है.
हाथरस: लापता प्रेमी जोड़े का पेड़ से लटका मिला शव, हॉरर किलिंग की आशंका ! - पेड़ पर लटका प्रेमी युगल
कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र में पेड़ से एक प्रेमी युगल का शव लटका मिला. दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते थे. शवों के पास से एक लेटर भी बरामद हुआ है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रेमी युगल का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
क्या है पूरा मामला
- सिकंदराराऊ के मोहल्ला गौसगंज निवासी आजवीर सिंह के 20 वर्षीय बेटे मोनू और मोहल्ला शीशनगर की युवती लापता हो गए.
- जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम संबध थे.
- युवती की मां ने मोनू के खिलाफ उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी थी.
- पुलिस ने मोनू के भाई और पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी.
- गुरूवार को दोनों के शव एक साथ पेड़ से लटके हुए मिले. शवों के पास से एक लेटर भी बरामद हुआ है.
- लेटर में अपने फोन को वनवे कराने की बात कही है.
- इसे देखते हुए हॉरर किलिंग की आशंका जताई जा रही है.
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. पूरे मामले की जांच की जाएगी साथ ही इंडिपेडेंट गवाहों से पूछताछ की जाएगी. जल्द ही मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा.
- सिद्दार्थ सिंह मीणा, एसपी