ललितपुर:जनपद की तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में NH-44 पर नोरपुल के समीप बाइक सवार दंपति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में पति-पत्नि की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
- अमरपुर निवासी मूलचंद अपनी पत्नी के साथ पुत्र प्राप्ति के लिए मन्नत मांगने किसी मंदिर जाने के लिए निकले थे.
- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
- इससे दोनों पति-पत्नि उछलकर दूर जा गिरे और किसी वाहन की चपेट में आ गए.
- दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
- आनन-फानन में मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई.