कन्नौज: नगर पालिका क्षेत्र में आएदिन पीने के पानी की समस्या से नाराज सभासदों ने सोमवार को पालिका गेट में ताला डाल दिया. सभासदों ने पालिकाध्यक्ष समेत कर्मचारियों पर लापरवाही और मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
जलापूर्ति ठप होने पर सभासदों ने नगर पालिका में की तालाबंदी - water problem
कन्नौज में पानी की समस्या को लेकर नाराज सभासदों ने नगर पालिका गेट में तालाबंदी कर जमकर प्रदर्शन किया. सभासदों ने कहा कि शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है. यह मनमानी रवैया नहीं चलेगा.
![जलापूर्ति ठप होने पर सभासदों ने नगर पालिका में की तालाबंदी etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:55:55:1606119955-up-knj-02-councilorslockout-in-the-municipalitywhenwatersupply-rut-10131comestoahalt-23112020135402-2311f-1606119842-589.jpg)
दरअसल, इत्र नगरी के कई मोहल्लों में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है. इसको लेकर नगर पालिका के सभासदों पवन अवस्थी, अनिल कुमार, मनदीप कटियार, नफीस हाशमी, पवन श्रीवास्तव आदि ने पालिका के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया. सभासदों ने पालिका अध्यक्ष पर जनहित में कार्य न करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र के कई मोहल्लों में पिछले कुछ दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है. इस सम्बन्ध में सभासदों ने पालिका अध्यक्ष को अवगत भी कराया था, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. सभासदों ने बताया कि काजीटोला स्थित नलकूप पर मोटर पिछले कई दिनों से खराब पड़ा है, लेकिन अब तक उसे ठीक नहीं कराया जा सका. तालाबंदी से काफी देर तक पालिकाकर्मी अंदर ही फंसे रहे.