मथुरा:धर्म नगरी वृंदावन में सोमवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी करने वाले 6 मरीजों को अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य स्टॉफ ने माल्यार्पण कर और बुके देकर बधाई दी. इन लोगों को सम्मान के साथ विदा किया गया. वहीं, मरीजों ने भी डॉक्टर और स्टॉफ का धन्यवाद किया. उनके द्वारा की गई सेवा की सराहना की. कोरोना से जीतकर घर वापसी करने वालों में एक 33 वर्षीय के अलावा 5 लोग 60 से 77 वर्ष के थे.
यह भी पढ़ें:जिला अस्पताल में बर्न वार्ड के मरीजों के ऊपर गिरी छत
मरीजों को दी गई बधाई
कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है. बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं तो वहीं लोगों की जान भी जा रही है. दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस जानलेवा वायरस से जंग जीतकर स्वस्थ होकर घर वापसी भी कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा धर्म नगरी वृंदावन में जिला संयुक्त चिकित्सालय में देखने को मिला. जहां कोरोना से जंग जीत कर 6 लोगों ने घर वापसी की. इस दौरान चिकित्सकों और अन्य स्टॉफ ने इन लोगों को बुके देकर उत्साहवर्धन किया और बधाई दी.
पहले नहीं कर पाते थे जाने वाले मरीजों का स्वागत
जिला संयुक्त चिकित्सालय डॉक्टर एसके जैन ने बताया कि हम लोग मरीजों के उपचार में और उनकी सेवा में लगे हुए हैं. पहले इतनी अधिक संख्या में मरीज आ रहे थे कि हम लोगों को जो मरीज ठीक होकर जा रहे थे उनका स्वागत करने का समय तक नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब कोरोना के मामले हमारे यहां कम हुए हैं तो हम लोग जो मरीज सही होकर जा रहे हैं उनका स्वागत कर रहे हैं.