उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मिर्जापुर: कोरोना के कारण चिकन का कारोबार चौपट - कोरोना की वजह से चिकन मार्केट प्रभावित

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कोरोना की वजह से चिकन के कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है. कोरोना वायरस के अफवाह के चलते चिकन खाने वालों ने दूरी बना ली है. वहीं पहले 140 से 180 रुपये किलो का बिकने वाला चिकन अब केवल 50 से 60 रुपये किलो में बिक रहा है.

corona virus affected news
chicken market news

By

Published : May 26, 2020, 10:17 AM IST

मिर्जापुर: कोरोना वायरस की वजह से चिकन मार्केट पर बुरा असर पड़ा है. चिकन में कोरोना वायरस की आशंका के चलते अधिकांश लोग चिकन खाने से परहेज कर रहे हैं. इस वजह से बाजार में चिकन की बिक्री कम हो गई है और व्यापारियों को मजबूरन चिकन के दामों में कमी कर बेचना पड़ रहा है. जो चिकन पहले 140 से 180 रुपये किलो बिका करता था. वही अब 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. सस्ता होने पर भी नाम मात्र लोग खरीदारी करने आ रहे हैं.

कोरोना वायरस की वजह से मुर्गे का दाम कम कर दिया गया है.
कोरोना वायरस का खौफजिले के इमामबाड़ा में चिकन के दुकानों पर जहां पहले ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी. वहीं आजकल सन्नाटा पसरा हुआ है. मुर्गे में कोरोना वायरस की आशंका चलते कई लोगों ने चिकन खाना ही छोड़ दिया है. साथ ही होटल, ढाबे भी बदं हैं. डॉक्टरों का कहना है मुर्गा कोरोना वायरस का वाहक नहीं हो सकता है. साफ-सुथरी दुकानों से अच्छा चिकन खरीद कर खाया जा सकता है.
चिकन मार्केट पर कोरोना वायरस का असर.

दुकानदारों का नहीं निकल रहा खर्चा
दुकानदारों का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते चिकन का कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है. आज का रेट 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है फिर भी खरीदार नहीं हैं. पोल्ट्री फार्म वाले भी हम लोग को सस्ते में दे रहे हैं. हम लोग भी सस्ते में करके बेच रहे हैं. इसके बावजूद भी ग्राहक लेने नहीं आ रहे हैं. दुकानदार परेशान हैं और अपना खर्चा भी नहीं निकाल पा रहे हैं.

मुर्गे कोरोना वायरस के वाहक नहीं हैं. हिंदुस्तान में चिकन पका कर खाया जाता है, तो खाने वाले खा सकते हैं.
डॉ. जे.के. जायसवाल, चिल्ह स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details