गाजीपुर:जिला अस्पताल में 8 जून से कोरोना संदिग्धों की जांच शुरू हो जाएगी. गुरुवार को ट्विन माड्यूल ट्रू नेट मशीन लखनऊ से जनपद पहुंचने के बाद जिला अस्पताल में स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी गई है. मशीन को संचालित करने के लिए तीन एलटी समेत पांच स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षित किया जा रहा है. ट्रू नेट मशीन से टीबी सैंपल की भी जांच की जा सकती है.
ट्रू नेट में एक साथ अपलोड होंगे दो सैंपल
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन की ओर से प्रत्येक जिले में कोरोना जांच शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला अस्पताल को अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, ताकि आगामी दिनों में किसी भी कठिन परिस्थिति से निपटा जा सके.