अलीगढ़: जिले में कोरोना से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जिले में कोरोना वायरस से ये 14वीं मौत है. महिला सासनी गेट की रहने वाली थी और 3 दिन पहले जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई थी. तबीयत बिगड़ने पर महिला को कोविड-19 वार्ड में रखा गया था. लेकिन महिला ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. वहीं एक एएमयू प्रोफेसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. फिलहाल उनके घर के 400 मीटर एरिया को सील किया गया है. वहीं उनके परिवार में पत्नी, बेटी व अन्य लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. सभी लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं.
कोरोना से हुई महिला की मौत के बाद उनके परिजनों व संपर्क में रहने वालों के सैंपल लिए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है. तो उनके सासनी गेट निवास क्षेत्र को सील किया जाएगा. वहीं सीएमओ ने बताया कि जो लोग बाहर जाकर अपना इलाज कराना चाहते हैं. वह लोग बाहर इलाज करा सकते हैं.