मथुराःजिले में विगत दिनों सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था. कुछ दिन बाद अभियुक्त में कोरोना की पुष्टि हुई, जिसके बाद संपर्क में आए 13 पुलिसकर्मियों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया था और उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से कई पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी. शुक्रवार को कुछ 7 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर वापस लौटे, जिनका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उत्साह वर्धन कर डॉक्टरों को धन्यवाद दिया.
मथुराः 7 पुलिसकर्मियों ने जीती कोरोना से जंग, किए गए डिस्चार्ज - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर
उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोरोना अभियुक्त के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. शुक्रवार को सात पुलिसकर्मी कोरोना से जंग जीतकर वापस आए, जिनका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उत्साह वर्धन किया.
पुलिसकर्मियों को किया गया था क्वारंटाइन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद के थाना सदर बाजार में नियुक्त सब इंस्पेक्टर ने विगत दिनों लंबे समय से फरार चल रहे एक अभियुक्त को यमुना पुल से गिरफ्तार किया था, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. निकट संपर्क होने की वजह से 13 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर कोरोना की जांच की गई, जिसके बाद पुलिसकर्मियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई और सभी को आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया था.
पुलिसकर्मी हुए डिस्चार्च
शुक्रवार को 7 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों का इलाज करने वाले सभी डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के पुलिसकर्मी इस मुश्किल घड़ी में अपना कर्तव्य का पालन कर रहे हैं और बहुत ही निष्ठा पूर्वक अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ पुलिसकर्मी अब भी आइसोलेशन में है और वह भी तेजी से रिकवर कर रहे हैं.