उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अमेठी: 41 कोरोना मरीज ठीक होकर लौटे घर, एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या हुई 113 - कोरोना वायरस अपडेट खबर

यूपी के अमेठी में जिला प्रशासन के लिए एक राहत भरी खबर आई. जिले में कोरोना पॉजिटिव 41 मरीजों की रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आई है. वहीं 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव भी आई है. जिले अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 113 हो गई है.

etv bharat
कोरोना पॉजिटिव 41 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

By

Published : Jun 4, 2020, 9:45 PM IST

अमेठी: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था. इस दौरान जिला प्रशासन के लिए एक राहत भरी खबर आई. जनपद में कोरोना पॉजिटिव 41 मरीजों की रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आई है. ये सभी लोग अब स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके अलावा 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव भी आई है. इसी के साथ अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 113 हो गई है.

जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि पहले कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में से 41 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. इन सभी व्यक्तियों को ईलाज के लिए एल-1 कोविड-19 हॉस्पिटल में भेजा गया था. इनके सैंपल जांच के लिए दोबारा भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट गुरुवार शाम निगेटिव आई है.

इसे भी पढ़ें-अमेठी में जांच के नाम पर प्रवासी मजदूरों से वसूली

बता दें कि गुरुवार को 41 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई, वहीं 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. ये तीनों गौरीगंज, मुसाफिरखाना व शाहगढ़ ब्लॉक के निवासी हैं. इसी के साथ जिले में अब तक पाए गए कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 183 हो गई है. वर्तमान में 113 एक्टिव केस हैं. जबकि 70 लोग ऐसे हैं, जो इलाज के बाद ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details