अमेठी: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था. इस दौरान जिला प्रशासन के लिए एक राहत भरी खबर आई. जनपद में कोरोना पॉजिटिव 41 मरीजों की रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आई है. ये सभी लोग अब स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके अलावा 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव भी आई है. इसी के साथ अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 113 हो गई है.
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि पहले कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में से 41 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. इन सभी व्यक्तियों को ईलाज के लिए एल-1 कोविड-19 हॉस्पिटल में भेजा गया था. इनके सैंपल जांच के लिए दोबारा भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट गुरुवार शाम निगेटिव आई है.