जालौन: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के उठाए गए कदम अब रंग लाने लगे हैं. जिले में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है. जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2200 पहुंच गया था, जो अब 350 के करीब हो गया है. डीएम प्रियंका निरंजन ने संक्रमण दर को कम करने और गांव-गांव फैल रहे कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा देते हुए मेडिकल किट उपलब्ध कराई. इससे मरीज का घर में इलाज जारी रहा. जिले में धीरे-धीरे संक्रमण दर में गिरावट आ रही है.
यह भी पढ़ें:गांव-गांव घूमकर लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे सदर विधायक
'अधिकारियों के साथ की जाती है मीटिंग'
डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए रोजाना एडीएम, सीडीओ, एसडीएम और संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों के साथ कोविड से जुड़ी मीटिंग की जाती है. इसमें मेडिकल किट वितरण, सैनिटाइजेशन, वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी ली जाती है. जहां के आंकड़े कमजोर आते हैं, वहां दुरुस्त कर प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए अतिरिक्त टीमें लगाई जाती हैं. जिला प्रशासन की कोशिश है कि जिले में रोजाना आने वाले संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12 तक आ जाए.
'मास्क के साथ दो गज की दूरी बेहद जरूरी'
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों में कमी आ रही है, लेकिन सभी जनपदवासियों से अपील है कि वे मास्क अवश्य पहने. इसके साथ ही दो गज की दूरी बनाए रखें, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.