उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लगातार घट रहे कोरोना के मामले, 18 जनपदों में केस शून्य

यूपी में कोरोना का संक्रमण लगातार घट रहा है. ऐसे में मरीजों के ग्राफ में गिरावट आ रही है. सोमवार को 24 घंटे में 2 लाख 21 हजार 901 टेस्ट किए गए. इस दौरान 213 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 21, 2021, 10:21 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना का संक्रमण लगातार घट रहा है. ऐसे में मरीजों के ग्राफ में गिरावट आ रही है. सोमवार को 213 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 18 जनपदों में केस शून्य रहे. जिले में 46 मरीजों की वायरस ने जान ले ली है. सोमवार को 24 घंटे में 2 लाख 21 हजार 901 टेस्ट किए गए. इस दौरान 213 लोगों में वायरस की पुष्टि हो गई है. साथ ही 46 मरीजों की वायरस से जान चली गई है. 54 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 478 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई है. वर्तमान में 4163 एक्टिव केस रह गए हैं.

0.1 फीसदी रहा पॉजिटीविटी रेट

मरीजों का कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद रहा है. इसके अलावा 24 घंटे में जहां राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.1 फीसदी रह गया है. वहीं, मृत्युदर अभी 1 फीसदी पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत एक फीसदी रहा.

98.5 फीसदी पर रिकवरी रेट

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 97 फीसदी घटकर 4 हजार के करीब रह गई है. वहीं, रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी था, वह अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गया है. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 फीसदी हो गया है.

52 जनपदों में दस से कम मरीज

राज्य के 18 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 52 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. 5 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं, लखनऊ में 12 मरीजों की मौत हुई. इसके अलावा 17 नए मरीज मिले हैं. प्रयागराज में सर्वाधिक 15 लोगों की जान गई है.

महोबा जनपद हुआ कोरोना मुक्त

महोबा में 'ट्रिपल टी' की रणनीति अपनाई गई. 363 निगरानी समितियों के 3000 सदस्यों ने ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के तहत हर पॉजिटिव केस पर लगभग 30 से 40 लोगों की ट्रेसिंग की. इसके साथ ही निगरानी समितियों ने मरीज मिलने पर उन तक समय से दवाइयां पहुंचाईं. हल्के लक्ष्ण होने पर भी लोगों को 14 दिनों तक आइसोलेट किया गया. इसी का परिणाम है कि महोबा में पिछले एक हफ्ते से एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. यहां कोरोना के एक्टिव केस और नए मामले शून्य हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details