झांसी: कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत झांसी के सखी हनुमान मंदिर में मंगलवार को अनूठा कार्यक्रम हुआ. यहां सांप-सीढ़ी खेल के नियमों की तर्ज पर सांप के डसने और सीढ़ी मिलने वाले स्थानों पर कोविड-19 से जुड़े संदेश डालकर इसे रोचक बनाया गया.
कोविड प्रोटोकॉल की दी गई जानकारी
इस रोचक खेल के माध्यम से लोगों को बताया गया कि कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी पर उन्हें किस तरह से सांप ने डसा. सांप डसने का मतलब है कि संबंधित व्यक्ति घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग नहीं कर रहा था. इसी तरह बार-बार हाथों को न धुलने, शारीरिक दूरी का ख्याल न रखने और अनावश्यक घर से बाहर निकलने पर भी सांप डसता रहा.