लखनऊ:राजधानी के निगोहा थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के चलते दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले.जिसमे दोनों ही पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
लखनऊ:मामूली विवाद में चले लाठी-डंडे, कई घायल - राजधानी
मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें दोनों ही पक्षों की महिलाओं समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है
मामूली विवाद में चले लाठी-डंडे
लाठी-डंडो से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल:
- मामला राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र का है.
- मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद.
- लड़ाई में चले लाठी-डंडो से महिलाओं समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मोहनलालगंज में कराया भर्ती.
दरअसल पूरा मामला घर के बाहर बने चबूतरे का था. जो एक पक्ष ने सरकारी बताते हुए ट्रैक्टर की ठोकर से तोड़ दिया था. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.