महाराजगंजः जिले के सदर कोतवाली थाने में तैनात एक सिपाही ने रात में ड्यूटी लगाने से नाराज होकर मुंशी से मारपीट कर ली. पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मुंशी को बचाया. पीड़ित मुंशी की तहरीर पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सदर कोतवाली क्षेत्र में देवरिया जिले का निवासी सिपाही राजेश कुमार, जिसकी ड्यूटी मंगलवार की रात्रि गस्त में लगी हुई थी. रात्रि में ड्यूटी लगने से नाराज सिपाही को इस कदर गुस्सा आ गया कि ड्यूटी लगाने वाले मुंशी के आवास पर पहुंचकर राइफल की बट से मारकर दरवाजा तोड़ दिया. साथ ही मुंशी पर हमला कर दिया. मुंशी उमेश कुमार ने शोर मचाया तो मौके पर और पुलिसकर्मी पहुंच गए.