संतकबीरनगर: जिले में कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया.
संत कबीर नगर में कांग्रेसियों ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन - संत कबीर नगर कांग्रेस
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने दो पहिया वाहनों को ठेले पर रखकर अपना विरोध जताया.
एक तरफ जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल बाइक चलाकर प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी तरफ बाइक को ठेले पर लादकर विरोध जताया. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय से मेंहदावल चौराहे तक पैदल मार्च किया और जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेयने कहा कि सरकार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाकर इस देश की जनता के साथ तमाशा कर रही है. इस तमाशे को रोकने के लिए कांग्रेस का सिपाही आज सड़कों पर उतरा है. जब तक यह सरकार अपना मन जनता की भलाई के लिए नहीं लगा देती, तब तक कांग्रेस यह लड़ाई लड़ेगी. सरकार अगर बढ़ा हुआ मूल्य वापस नहीं लेगी तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक यह लड़ाई लड़ती रहेगी.