प्रयागराज: संगमनगरी में टिड्डी दल के आगमन से किसानों में दहशत का माहौल है. दरअसल पिछले तीन दिनों में टिड्डियों का आगमन तेजी के साथ हो रहा है. ऐसे में टिड्डी दल से बचाव के लिए समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है. कांग्रेसियों ने जिले में टिड्डी दल के हमले से किसानों के फसलों को हुए भारी नुकसान को लेकर सीडीओ आशीष कुमार को ज्ञापन सौंपा और टिड्डी दल से निजात दिलाने की गुहार लगाई. वहीं दूसरी ओर सपा कार्यकताओं ने कहा कि टिड्डी दल द्वारा हुए किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाए.
टिड्डी दल का कई स्थानों पर हमला
कांग्रेस नेता मुकुन्द तिवारी का कहना कि टिड्डी दल के हमले से कोराव, करछना, हनुमानगंज, बहादुरपुर, बरेठी आदि गांव में धान की नर्सरी, आम और सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा है. इसके कारण किसान अपनी फसल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इसके साथ ही ग्रामीण और शहरी इलाकों को टिड्डी दल के भ्रमण से लोगों में दहशत है. कांग्रेस नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि टिड्डियों से निजात दिलाने के लिए रासयनिक छिड़काव युद्धस्तर पर अभियान चलाकर किया जाए.
इसे भी पढ़ें:लचर स्वास्थ्य सेवा वाले जिलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें डीएम और सीएमओ: मुख्यमंत्री
'नुकसान की भरपाई करे सरकार'
सपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह और जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि लगातार तीन दिन से टिड्डी दल ने जिले के यमुनापार इलाके में कोराव, मेजा, शंकरगढ़, और गंगापार के हंडिया, सैदाबाद, बहादुरपुर, झूसी के कछार क्षेत्र में आम के पेड़ों, दलहनी फसलें मूंग, खरबूजा की फसलें सहित गर्मी की सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
प्रयागराज: कांंग्रेसियों ने CDO को सौंंपा ज्ञापन, टिड्डियों से नुकसान की सरकार करे भरपाई - Locust in prayagraj
यूपी के प्रयागराज जिले में टिड्डी दल ने किसानों की फसलों को बुरी तरह तबाह कर दिया है. इसी को लेकर कांग्रेसियों ने सीडीओ को ज्ञापन सौंपा. साथ ही सपाइयों ने सरकार से किसानों के नुकसान की भरपाई की मांग की.
![प्रयागराज: कांंग्रेसियों ने CDO को सौंंपा ज्ञापन, टिड्डियों से नुकसान की सरकार करे भरपाई etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:27-up-pra-04-prayagrajnews-vis-7203565-11062020202356-1106f-03223-185.jpg)
टिड्डी दल से बचाव के लिए सपाई और कांग्रेसियों ने उठाई आवाज, सरकार करें किसानों की मदद
जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने कहा कि टिड्डी दल के आतंक से सर्वाधिक किसान घबराए हुए हैं. टिड्डी दल से किसानों के हुए नुकसान की भरपाई प्रदेश सरकार द्वारा पूरी की जाए. उन्होंने कहा कि टिड्डी दल से लड़ने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है. ऐसे में टिड्डी दल द्वारा की गई फसलों के नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाए.
Last Updated : Jun 11, 2020, 10:54 PM IST