बांदा: भाजपा से सपा में आए श्यामाचरण गुप्ता को बांदा से लोकसभा का टिकट मिलने के बाद सपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए मिर्जापुर से पूर्व सपा सांसद व डकैत ददुवा के भाई बालकुमार पटेल कांग्रेस से बांदा-चित्रकूट की लोकसभा का टिकट मिलने के बाद आज बांदा पहुंचे. कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर बालकुमार पटेल का जिले भर के कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है और कांग्रेसियों ने बालकुमार पटेल का फूल माला डालकर और मिठाई खिलाकर पुरानी कड़वाहट भुला दी है .
जिले के कई क्षेत्रों में बाल कुमार ने अपने लाव लश्कर के साथ ना सिर्फ कांग्रेसियों से मुलाकात की बल्कि जनता से भी जुड़ने की कवायद शुरू की. मुख्यालय में मीडिया के सवालों पर बाल कुमार ने बेबाकी से जवाब दिया और कांग्रेस की नीतियों को गरीबों का हितैषी बताया. तो वहीं बांदा से चित्रकूट संसदीय सीट पर कांग्रेस का कब्जा कराने की भी दावेदारी की.