उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महराजगंज: अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन - congress workers protest

यूपी के महराजगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग को लेकर एक दिन का उपवास भी रखा.

etv bharat
प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेसियों ने सिर पर काली पट्टी बांध जताया विरोध

By

Published : May 28, 2020, 4:26 AM IST

महराजगंज:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी से नाराज जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिर पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. वीरबहादुर नगर में उपवास पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को रिहा करने और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 34 नए कोरोना मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 6758

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश पाल ने कहा कि, पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार से मांग करते हैं कि, हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अयज कुमार लल्लू पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं और उन्हें तत्काल रिहा किया जाए. इस दौरान अख्तर चिस्ती, चंद्रभान प्रजापति, दीपा, मालती, दशरथ, संगीता, आरती, रामरती, रामेश्वर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details