मेरठ: देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर जिला व महानगर अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फेसबुक पर लाइव आकर पंडित जवाहर लाल नेहरू को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को रिहा करने की मांग भी की.
फर्जी मुकदमे हो वापस, रिहा किए जाए कार्यकर्ता
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अन्य कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की. कहा कि कोरोना महामारी में कोरोना योद्धाओं के रूप में गरीब, मजदूर लोगों की सेवा कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को राजनीतिक साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया. उन पर झूठे और फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए. कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लगा कर जेल भेजने की कड़े शब्दों में निंदा की. कहा कि उनकी तत्काल रिहाई कराई जाए और उन पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिए जाए.