ललितपुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. शनिवार को धारा 144 का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के घंटाघर प्रांगण में मौन धरना प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां से हटने की चेतावनी दी है.
बीते दिनों प्रवासी मजदूरों के लिए बसों के इंतजाम को लेकर प्रियंका गांधी और यूपी सरकार के बीच तनातनी देखने को मिली थी, उसी दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार के खिलाफ राजस्थान की सीमा पर धरने पर बैठ गए थे, जिन्हें लॉकडाउन के उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लखनऊ जेल में डाल दिया गया था. लिहाजा अब कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर पूरे प्रदेश में मौन सत्याग्रह पर बैठे हैं.