लखनऊ : लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम न दे पाने से खफा राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं. वहीं राहुल को मनाने के लिए कांग्रेसी तमाम जतन कर रहे हैं. कहीं कार्यकर्ता खून से राहुल को चिट्ठी लिख रहे हैं तो कहीं इस्तीफा वापस लेने के लिए आमरण अनशन किया जा रहा है. ऐसा ही कांग्रेस के लखनऊ स्थित कार्यालय में हो रहा है.
- कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिंह आज कांग्रेस दफ्तर के बाहर राहुल गांधी का फ्लैक्स लगाकर आमरण अनशन पर बैठ गए.
- प्रवक्ता भी राहुल गांधी की ही तरह जिद पर अड़ गए हैं कि जब तक कांग्रेस अध्यक्ष अपना इस्तीफा वापस नहीं लेते हैं, तब तक अनशन नहीं टूटेगा.
- प्रवक्ता प्रदीप सिंह को मनाने के लिए कई कांग्रेसी पदाधिकारी भी पहुंचे, लेकिन प्रवक्ता भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरह जिद पर ही अड़े हैं.